हैकिंग क्या है? हैकर क्या है? केसे होती है? क्यूं होती है?

हैकिंग क्या है? 

Hacking का मतलब होता है Computer system में से कमजोरी को ढूँढ निकालना और फिर उसी कमजोरी का फ़ायदा उठा कर उस Computer के मालिक को blackmail करना. Hacking एक इंसान Computer के जरिये करता है जिसको हम hacker कहते हैं और उसे Computer का और Computer knowledge का भरपूर ज्ञान होता है इसलिए वो दूसरों की Computers से data चुराने में माहिर होता है. Hacking का नाम सुनते ही पता चल जाता है की ये एक गलत काम है क्यंकि ये illegal होता है और ऐसा करने से एक व्यक्ति को सजा भी हो सकती है. लेकिन हर बार hacking करना गलत नहीं होता क्यूंकि सभी hackers एक जैसे नहीं होते, कुछ अच्छे hackers होते हैं और कुछ बुरे hackers होते हैं. अच्छे और बुरे hackers कौन होते हैं और वो क्या करते हैं चलिए आगे इसके बारे में जान लेते हैं.


हैकर क्या है?

hackers तिन प्रकार के होते हैं, उनमे से दो hacker बुरे होते हैं जो बुरा काम कर लोगों को नुक्सान पहुचाते हैं और एक hacker अच्छा होता है जो इन दोनों बुरे hackers से हमे बचाता है. अच्छे hacker को White hat hacker कहते हैं, बुरे hacker को Black hat hacker कहते हैं और जो इन दोनों के बिच आता है मतलब जो अच्छा और बुरा दोनों काम करता है उसे Grey hat hacker केहते हैं.

1# Black Hat Hacker

Black hat hacker वो होते हैं जो बिना आपके इजाजत के आपके computer में घुश जाते हैं और आपके personal data को चुरा लेते हैं जैसे corporate data, fund transactions details, ATM card details इत्यादि जैसी बहुत सी चीजें जो Computer में हम रखते हैं जिसको ये hackers चुरा लेते हैं और हमारी मज़बूरी का गलत फ़ायदा उठा कर हमसे फिरौती मांगते हैं. Black hat hackers बहुत ही बुरे होते हैं और ये अपने फायदे के लिए दूसरा का नुक्सान करते हैं.

2# White Hat hacker

White hat hackers वो लोग होते हैं जो Black hat hacker का पूरा उल्टा काम करते हैं यानि की ये hackers इजाजत लेकर computer की security को check करते हैं, वो सिर्फ ये जानने के लिए करते हैं या किसी company की मदद करने के लिए करते हैं की उनका system का security कितना मजबूत है और क्या उस security को आसानी से तोडा जा सकता है या नहीं. White hat hackers को हम Ethical hacker भी कहते हैं.

3# Grey Hat Hacker

Grey hat hacker वो होते हैं जिनका व्यक्तिगत रूप से कोई इरादा नहीं रहता है की वो दुसरो की Computer के data के साथ कुछ खिलवाड़ करें या उनके system को ख़राब करें और उनके बदले में उन्हें पैसे भी नहीं चाहिये होते हैं. लेकिन फिर भी बिना इजाजत के दूसरों की Computer को अपने skills का इस्तेमाल कर hack करने की कोशिश करते हैं. वो सिर्फ hacking कैसे करते हैं वो सिखने के लिए ऐसा करते हैं इसलिए उनका मकसद बुरा नहीं होता इसलिए वो Black hat hacker नहीं है और उन्होंने बिना permission के Computer को hack करने की कोशिश की इसलिए वो White hacker भी नहीं है, तो ऐसे hacker को हम Grey hat hacker कहते हैं.
इसके अलावा भी कुछ अलग प्रकार के Hackers होते हैं, जिनके बारे में निचे जानकारी प्रदान करी है.

केसे होती है?

Hacking को हम अलग अलग categories में बाँट सकते हैं, इसके लिए हम ये नज़र करेंगे की क्या चीज़ hack हुआ है. आपको समझाने के लिए में आप लोगों को कुछ उदहारण प्रस्तुत करती हूँ

  • Website Hacking – इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी web server और उसके associated software जैसे की databases और दुसरे interfaces के ऊपर unauthorized control प्राप्त करना.
  • Network Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी network के ऊपर सभी information प्राप्त करना और जिनके लिए कई tools हैं जैसे की Telnet, NS lookup, Ping, Tracert, Netstat, इत्यादि. ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य केवल network system और उसके operation को नुकशान पहुँचाने का है.
  • Email Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की इसमें hacker बिना owner के permission के ही उसके email account पर unauthorized access प्राप्त कर लेता है. बाद में जिसे वो अपने illigal कामों के लिए इस्तमाल करने वाला होता है.
  • Ethical Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी system या network के weakness को पहचानना और उसे ठीक करने में owner की मदद करना. ये एक safe hacking process हैं जिसमें owner के देखरेख में सभी कार्य किये जाते हैं.
  • Password Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें secret passwords को recover किया जाता है data से जिन्हें की computer system में store किया या transmit किया जाता है किसी computer system के द्वारा.
  • Computer Hacking − इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें की hacker किसी computer system के computer ID और password को जान जाता है hacking methods के इस्तमाल से एयर जिससे वो किसी computer system पर unauthorized access प्राप्त कर लेते हैं. इससे owners को अपने data के चोरी होने का खतरा होता है.

Comments

Popular posts from this blog

How to surf dark web ? dark web surf kese karein Guide to Browsing Dark Web using TOR Browser

What is a crypto curency and 10 most impoartant crypto to invest other than bitcoin

Dark websites that are worth visiting......