ब्लॉग क्या है? , What is Blog in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपके स्वागत है मेरे ब्लॉग पर मेरा नाम है दीपेश और आप देख रहे हैं हमारा ब्लॉग . ब्लॉग क्या है आसान भाषा में कहो तो Blogging का मतलब ही है की लोगों को वो सारी चीज़ें share करना जो आप सोचते हैं उन्हें जानना चाहिए और सीखना चाहिए इस दुनिया में. ये वो सारी चीज़ों के बारे में सीखना हैं और share करना है जिसके बारे में आपको पता है और कुछ नया जिसके बारे में आपने सीखा, उसके बारे में पढने के दौरान.


ब्लॉग्गिंग के फ़ायदे?

1. इससे आप नए नए चीज़ सीख सकते हैं-Blogging का मतलब ही है की लोगों को वो सारी चीज़ें share करना जो आप सोचते हैं उन्हें जानना चाहिए और सीखना चाहिए इस दुनिया में. ये वो सारी चीज़ों के बारे में सीखना हैं और share करना है जिसके बारे में आपको पता है और कुछ नया जिसके बारे में आपने सीखा, उसके बारे में पढने के दौरान.

जब आप कोई नया blog बनाते हैं तब आपको खुद ही पता चल जायेगा की कैसे आप नयी नयी चीज़ें सीख रहे हैं, उन सारी चीज़ों के बारे में जिनके बारे में आपको बहुत ही कम पता था.

 इससे आप बेहतर लिख सकते हैं

वो कहते हैं की किसी भी काम को अगर आप लगातार करते रहें तब आप उस चीज़ में महारत हासिल कर सकते हैं. ठीक वैसे ही अगर आप Blogging कर रहे हैं तब लगातार अलग अलग चीज़ों के बारे में लिखते हुए आपको लिखने में महारत हासिल हो जाती है. इससे automatically आपकी लिखने की क्ष्य्मता बढ़ जाती है.

इससे आपके Express करने की क्ष्य्मता बढती है

किसी भी चीज़ के बारे में अगर हम बार बार पढ़ें, लिखें और सोचें. तो जाहिर सी बात है की हमें उस चीज़ में ज्यादा ज्ञान होगा. ठीक ऐसे ही अगर हम अपने Blog के कुछ topics के बार में पढ़ें, और ideas share करें तो जाहिर सी बात है की हमें उस topic में अच्छी जानकारी होगी और हम Comfortable होकर किसी के साथ भी discuss कर सकते हैं.

और इससे हमारे Confidence level भी बढ़ जाता है और हम बहुत बड़े audience में भी इसके बारे में अपने idea share कर सकते हैं.

इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं

जी हाँ दोस्तों ये बिलकुल सच है की आप बहुत ही अच्छा पैसा Blogging से कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी. ऐसे बहुत से Blogs हैं जो महीने के लाखों रूपए कमाते हैं.

इसलिए जो सबसे जरुरी चीज़ है वो ये की आपको patience रखना होगा और अपने काम को पूरी लगन से करना होगा. और इसका result आपको जरुर एक इन मिलेगा.

Comments

Popular posts from this blog

हैकिंग क्या है? हैकर क्या है? केसे होती है? क्यूं होती है?

What is a crypto curency and 10 most impoartant crypto to invest other than bitcoin

Dark websites that are worth visiting......